Home दुर्गावती बाइक सवार ने खड़ी ट्रैक्टर में मारी टक्कर, 2 की मौत,1 घायल

बाइक सवार ने खड़ी ट्रैक्टर में मारी टक्कर, 2 की मौत,1 घायल

Bihar:  कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत मरहियां मोड़ के समीप दुर्गावति मनोहरपुर ख़रीगांव हाटा पथ पर बुधवार की रात्रि जन्मदिन मनाने के लिए केक और मिठाई लाने जा रहे दो युवको की सड़क हादसे में मौत हो जाने का मामला सामने आया है, जबकी वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsमृतकों की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के ईसरी गांव निवासी शिवम यादव पिता गोवर्धन यादव एवं ओमप्रकाश राम पिता भोला राम के रूप में की गई है, जबकि घायल युवक की पहचान अखिलेश राम के रूप में की गई है। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनो एक बाइक पर सवार होकर बुधवार की देर शाम मरहिया मोड पर जन्मदिन मनाने के लिए केक और मिठाई लाने जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही वे लोग खामीदौरा पंचायत सरकार भवन के समीप पहुंचे तभी दुर्गावती हाटा दुर्गावती पथ पर खुली गल्ला (अनाज) दुकान के सामने खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से घुस गए। इस हादसे में शिवम यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ओमप्रकाश राम की मौत इलाज के लिए बनारस ले जाने के क्रम में हो गई।

वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल अखिलेश राम इलाजरत है। घटना की सुचना जैसे ही दुर्गावती पुलिस को हुई मौके पर पहुंच कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया एवं पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वही इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

 

Exit mobile version