Home चैनपुर पैर हाथ धोने के दौरान तालाब में डूबे 74 वर्षीय वृद्ध हुई...

पैर हाथ धोने के दौरान तालाब में डूबे 74 वर्षीय वृद्ध हुई मौत

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपापट्टी गांव में तालाब में डूबने से एक वृद्ध की मौत गई है, मृतक की पहचान जवाहर प्रजापति पिता स्वर्गीय बेचन प्रजापति के रूप में हुई है जो रूपापट्टी गांव के निवासी हैं। घटना से जुड़ी मिली जानकारी के मुताबिक वृद्ध गुरुवार की शाम खेत की तरफ शौच के लिए गए थे, जहां से तालाब में पैर हाथ धोने के दौरान पैर फिसल जाने से तालाब में चले गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsआस-पास कोई मौजूद नहीं था जिस कारण से किसी को कोई जानकारी नहीं हो सकी, दूसरी तरफ घर के लोग खोजबीन करने लगे मगर जानकारी नही मिली, शुक्रवार की दोपहर तालाब की तरफ से गुजर रहे लोगों के द्वारा तालाब में एक वृद्ध के शव की बात लोगों ने बताई, जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, और शव को बाहर निकल गया जिसके बाद वृद्ध की पहचान हुई।

मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया तालाब में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई है, ऐसी सूचना मिली थी, मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई जहां जानकारी मिली की वृद्ध गुरुवार की शाम में ही शौच के लिए घर से निकले थे। इसके बाद घर नहीं लौटे आज दोपहर तालाब में शव को उपलाता हुए लोगों ने देखा, इसके बाद इसकी सूचना मिली मौके पर से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है, घटना से संबंधित अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

 

Exit mobile version