Bihar: भागलपुर जिले के तातारपुर पुलिस के द्वारा एक सेक्स रैकेट मामले का खुलासा किया गया है, वही पुलिस के द्वारा इस मामले का खुलासा करते हुए इसके मास्टरमाइंड और दो फेडरल एवं दो युवती को गिरफ्तार किया गया है। दरसल यह पूरा मामला तातारपुर थाना क्षेत्र के आशाआनंदपुर चौक के पास स्थित V2 मॉल के बेस्टमेंट का है। जहां से पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर करवाई करते हुए मास्टरमाइंड V2 मॉल के संचालक दिलीप कुमार सिंह के मोबाइल से व्हाट्सएप चैट बरामद किया गया है। जिसमें कुछ लड़कियों का फोटो कीमत के साथ मिला है। पुलिस ने छापामारी करते हुए यहां से मैनफोर्स कंपनी का कंडोम एवं टैबलेट भी बरामद किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तार लोगों में V2 मॉल के संचालक दिलीप कुमार सिंह एवं मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र निवासी राम प्रसाद दास के पुत्र अमर कुमार दास उर्फ अमित, एवं हबीबपुर थाना क्षेत्र के महेंद्र शाह के पुत्र राहुल कुमार साह एवं दो युवती शामिल है। वही इस मामले को लेकर शुक्रवार को सिटी एसपी के.रामदास ने प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले की जानकारी देते हुए बताया की तातारपुर थाना पुलिस को 25 सितंबर को गुप्त सूचना मिली की आशाआनंदपुर चौक के पास स्थित V2 मॉल के बेस्टमेंट में कुछ लड़का एवं लड़कियों के द्वारा आपत्तिजनक कार्य किया जा रहा है। सूचना को पुष्टि करते हुए एसएसपी के निर्देश पर ट्रेनी डीएसपी सह थानाध्यक्ष ततारपुर के द्वारा अपने दलबल के साथ V2 मॉल के बेस्टमेंट में छापामारी किया गया।
जहां बेसमेंट स्थित केबिन संख्या 1 एवं केबिन संख्या 3 से एक-एक युवती वह एक-एक युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि हम लोग पैसा लेकर देह व्यापार का काम करते हैं।आपत्तिजनक देव्यापार के आरोप में दोनों युवक एवं युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। जाँच में पता चला की मॉल मालिक इस मामले में संलिप्त है। गिरफ्तार आरोपी के निशानदेहीं पर पुलिस ने मालिक दिलीप कुमार सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दिलीप कुमार सिंह के मोबाइल से पुलिस ने कुछ लड़कियों का फोटो रेट के साथ लिखा हुआ बरामद किया है। घटना स्थल से इस्तेमाल किया हुआ बिना इस्तेमाल किया हुआ कंडोम तथा टैबलेट बरामद किया गया है इस मामले में तातारपुर थाना में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Post Views: 138