Home चैनपुर पर्व के विवाद में युवक के साथ मारपीट ट्रामा सेंटर में चल...

पर्व के विवाद में युवक के साथ मारपीट ट्रामा सेंटर में चल रहा है इलाज

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर बाजार वार्ड संख्या 5 में पूर्व के विवाद को लेकर एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, युवक की स्थिति अधिक गंभीर होने के कारण उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है जहां इलाज चल रहा है, युवक की पहचान एजाज समानी के रूप में की जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए पिता रियाज समानी के द्वारा बताया गया, 31 अक्टूबर 2024 की शाम 7:30 बजे पुत्र एजाज समानी चैनपुर जामा मस्जिद के पास खड़ा था, तभी शाहजहां खान, गोपी खान दोनों के पिता एक्लाख खान ग्राम चैनपुर के निवासी द्वारा मौके पर पहुंचकर पुत्र एजाज समानी के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथ में लिए लाठी एवं डंडा और ईट पत्थर से मारपीट की जाने लगी।

जिसमें एजाज समानी का सर फट गया, जब मारपीट की जानकारी मिली तो यह मौके पर पहुंचकर पुत्र को चैनपुर सीएचसी इलाज के लिए भर्ती कराए जहां से भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है वहां भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, ट्रामा सेंटर में युवक का इलाज जारी है, स्थिति कुछ संभालने पर यह चैनपुर थाने में आकर शिकायत किए हैं।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में घायल युवक के पिता के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version