Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर गांव में नशे की हालत में एक युवक फांसी के फंदे पर लटक गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। दरसल यह घटना गुरुवार की रात्रि की बताई जा रही है, मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी बिगाऊ बिंद के पुत्र छठु बिंद उर्फ सिपाही के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वहीं घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मृतक के पिता बिगाऊ बिंद ने बताया कि शराब के नशे में था। जहां घर के अंदर कमरे में दरवाजा बंद कर फंदा लगाकर लटक गया, जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन अभी तक इसका पता नहीं चल पाया किस कारण मौत हुई है। वहीं इस मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए भगवानपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि, मृतक अपने परिवार में बटवारा होने के बाद अलग रहता थ।
जो नशीली पदार्थों का सेवन करता था। जो कल रात घर से खाना खाने के बाद पत्नी के साथ खेत के मड़ई पर गया था, जहां से रात को पत्नी को छोड़कर वापस घर आ गया उसके बाद घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट गई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इसकी मौत कैसे हुई है।
Post Views: 74