Home चैनपुर नपं हाटा वार्ड 11 में गुणवत्ता विहीन नाली निर्माण पर लोग उठा...

नपं हाटा वार्ड 11 में गुणवत्ता विहीन नाली निर्माण पर लोग उठा रहे सवाल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा वार्ड संख्या 11 में चल रहे हैं नाली निर्माण के गुणवत्ता पर ग्रामीणों द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं, बताया जा रहा है चल रहें नाली निर्माण कार्य में गुणवत्ता नहीं है, नाली निर्माण में दो नंबर के ईंट का उपयोग किया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मिली जानकारी के अनुसार नपं हाटा के माध्यम से अवंखरा वार्ड 11 में नाली एवं पीसीसी ढलाई का कार्य कराया जा रहा है, नाली निर्माण एवं पीसीसी ढ़लाई के चल रहे कार्य के दौरान मौके पर मौजूद मुंशी के रूप में कार्यरत मोनू चौहान ने बताया बाड़ू प्रसाद के घर से भगवान सिंह के घर तक एवं बाढू प्रसाद के घर से धीरज मुंशी के घर तक नाली निर्माण एवं पीसीसी की ढलाई हो रही है, जिसके संवेदक जगत सिंह है जो कुडासन के निवासी हैं, जब मुंशी के रूप में कार्यरत मोनू चौहान से जानकारी ली गई कि आपके द्वारा दो नंबर के ईट का उपयोग करके कार्य करवाया जा रहा तो उन्होंने बताया इसी ईट से काम होता है।

जब इस मामले को लेकर नगर पंचायत के जेई सीताराम रजक जिनके देखरेख में कार्य हो रहा है, से लिए तो उनके द्वारा बताया गया, उनकी ड्यूटी भभुआ में छठ पूजा के दौरान लगी हुई है चल रहे कार्य में दो नंबर का ईट उपयोग में लाया जा रहा है यह उन्हें जानकारी नहीं है।

वहीं जब इस मामले से संबंधित जानकारी नगर पंचायत के ईओ शिवम सिंह से लिए तो उन्होंने बताया नगर पंचायत के जेई सीताराम रजक के देखरेख में अवंखरा वार्ड संख्या 11 में नाली एवं पीसीसी ढ़लाई का निर्माण का कार्य चल रहा है, कार्य की गुणवत्ता अगर प्रभावित हो रही है और दो नंबर के ईट का उपयोग किया जा रहा है तो इसकी जांच जेई को भेजकर करवाया जाएगा, जांच के आधार पर कार्रवाई होगी।
अब इन सभी में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नगर पंचायत हाटा के जेई जिनकी ड्यूटी भभुआ छठ पूजा के दौरान लगी हुई है, जबकि अवंखरा में चल रहे नाली का निर्माण और पीसीसी ढलाई का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है, अब नगर पंचायत के माध्यम से इसके गुणवक्त में कैसे सुधार लाया जाएगा यह एक सोचनीय विषय है।

Exit mobile version