Bihar: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा रोड शो के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार व भाजपा पर जमकर हमला किया गया। उन्होंने कहा की NDA सरकार ने इतने दिनों में क्या किया है? हर तरफ भ्रष्टाचार है। थाना व ब्लाक में बिना पैसा दिए कोई काम नहीं होता। बिजली बिल ने जनता का जीना हराम कर दिया है। सर्वे से हर कोई फजीहत में फंस गया है। स्मार्ट मीटर लगाकर लोगों को सरकार छलने का काम कर रही है। किन्तु फिर भी यह सरकार सुशासन की बात करती है यही है सुशासन। NDA सरकार में दो डिप्टी सीएम हैं आज तक एक भी काम किए हैं तो गिना दे। इनको काम करने के बजाय लालू एवं तेजस्वी को केवल गाली देना रह गया है। आगे उन्होंने कहा की यह चुनाव सेमीफाइनल है। इसी से 2025 की बुनियाद तय होनी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आगे कहा भाजपा उद्योगपतियों का कर्ज माफ करती है, हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे। दरसल रोड शो देवहलियां के रास्ते डहरक होते हुए 3:00 बजे अपराह्न दुर्गा चौक रामगढ़ पंहुचे। पूर्व सिंचाई मंत्री स्व सच्चिदानंद सिंह व बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान खुली जीप से ही उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया एवं संबोधित भी किया। नेता प्रतिपक्ष के साथ जीप में बक्सर सांसद सुधाकर सिंह व महागठबंधन के प्रत्याशी अजीत सिंह व डॉ पुनीत सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने वर्ष 2020 के चुनाव में राजद को जीत का आशीर्वाद देने के लिए आभार जताते हुए सभी लोगों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी। रोड शो के दौरान राजद नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की एक झलक पाने को उनके समर्थक बेताब दिखे। रोड शो के दौरान उनका काफिला जहां से भी गुजरने वाला रहा, वहां हाथों में माला लेकर सड़क किनारे घंटो लाइन में खड़े रहे। तेजस्वी यादव को माला पहनाने की होड़ रही। लंबी गाड़ियों के काफिले से ढाई घंटे तक वाहनों का आवाजाही ठप हो गया था।