Home मोहनिया ट्रक व बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो की मौत

ट्रक व बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो की मौत

Bihar: कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा कला गांव के समीप NH-30 पथ पर शनिवार की रात्रि ट्रक व बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतकों की पहचान अमित कुमार उर्फ अमित राज पिता प्रभुनाथ गुप्ता ग्राम व थाना बिहियां तथा दूसरे की पहचान आकाश सिंह पिता रमेश सिंह ग्राम बरौली,थाना पीरो जिला भोजपुर आरा के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsवही इस घटना के सम्बन्ध में मृतक के भाई आशीष राज के द्वारा मोहनियां थाना में आवेदन दिया गया है। जिसमें बताया गया है की अमित कुमार उर्फ अमित राज एवं उसका मित्र आकाश सिंह राजकीयकृत पालीटेक्निक कालेज कैमूर में 12 दिसंबर को बाइक से परीक्षा देने गए थे। उक्त कालेज लहुरबारी गांव के पास अवस्थित है। इसी गांव में दोनों रुके थे। जंहा शनिवार की रात्रि दोनों भोजन करने के लिए बाइक से परसथुआ जा रहे थे। इसी दौरान कटरा कला गांव के समीप NH-30 मोहनियां आरा पथ पर ट्रक की चपेट में आ गए।

जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वही घटना की सूचना मिलते ही मोहनियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। छात्रों के शव को अनुमंडल अस्पताल लाया गया। मृतकों की पहचान होने के बाद स्वजनों को घटना की जानकारी दी गयी। जिसके बाद परिजनों के मोहनियां पहुंचने के बाद शवों को पोस्टमार्टम कराने को सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया।इस घटना से मृतकों के घर में कोहराम मच गया है।

 

 

Exit mobile version