Home चांद गांधी स्मारक उच्च विद्यालय से कंप्यूटर एवं युपीएस सहित लाखों की चोरी

गांधी स्मारक उच्च विद्यालय से कंप्यूटर एवं युपीएस सहित लाखों की चोरी

Bihar: चांद, गांधी स्मारक उच्च विद्यालय चांद में शुक्रवार की रात्रि भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरों के द्वारा कंप्यूटर, युपीएस, बाजा, कुलर सहित लाखों की चोरी कर ली गई है। वही इस चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों के द्वारा 112 नंबर पुलिस टीम की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया गया। चोरी की घटनाओं से छात्रों शिक्षकों एवं अभिभावकों में आक्रोश है। प्रधानाचार्य धन्नजय सिंह ने थाना पर चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी पवन कुमार यादव प्रशिक्षु डीएसपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsघटना की जानकारी तब हुई जब सुबह 8:00 बजे चपरासी श्रीकांत शर्मा विद्यालय पहुंचे। बताया गया की चोर मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किये। अंदर प्रवेश करने के बाद तुरंत सीसीटीवी कैमरे को तोड दिया गया एवं सीसीटीवी कैमरे की यूपीएस निकाल लिया। विद्यालय में रात्रि प्रहरी नहीं रहने से किसी को भनक तक नहीं लगी। चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़कर कंप्युटर सीसीटीवी कैमरे की युपीएस कुलर वाई-फाई मशीन एवं लाउडस्पीकर साउण्ड बाक्स की चोरी की। उसके बाद चोरों ने आईसीटी लैब का ताला तोड़कर एक महीने पहले शिक्षा विभाग कार्यालय भभुआ से आया कंप्यूटर का 20 पीस युपीएस एवं 3 वाल पैन की चोरी की। इस संबंध में प्रधानाचार्य धन्नजय सिंह ने कहा चोरी हुई कुल समान की कीमत लगभग 4 लाख से अधिक होगा।

उन्होंने ने आरोप लगाया की रात्रि प्रहरी या चपरासी मो0 अली राइम को शिक्षा विभाग कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी कैमूर के कार्यालय में 10 साल प्रतिनियुक्ति पर रखा गया है। इसी के कारण रात को रखवाली करने वाले रात्रि प्रहरी का स्थान खाली है। रात्रि प्रहरी प्रतिनियुक्ति के चलते चोरी की घटना घटी है। इस संबंध में थाना प्रभारी पवन कुमार यादव ने कहा पुलिस मामला दर्ज कर गंभीरता से जांच कर रही है जल्द समान की बरामदगी एवं चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे। जिला की पुलिस तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। विद्यालय में भीषण चोरी की घटना से लोग सहमे हुए हैं। मामला के गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने चांद थाना का दौरा किया।

 

 

 

Exit mobile version