Home सारण एसबीआई का एटीएम काट 37 लाख की चोरी

एसबीआई का एटीएम काट 37 लाख की चोरी

ns news

Bihar: सारण जिले के मशरक मुख्यालय इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के ठीक सामने भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से शुक्रवार की देर रात चोरों ने एटीएम कार्ड पर करीब 37 लाख चोरी कर लिया गया, हालांकि राशि को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन एटीएम के मैकेनिक ने बताया कि करीब 37 लाख की चोरी हुई है घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जानकारी के अनुसार मशरक में एटीएम हो गैस कटर से काटकर घटना को अंजाम दिया गया एटीएम मशरक मुख्यालय में पेट्रोल पंप के सामने हैं वहां पुलिस प्रशासन हरदम आती जाती है इसके बाद भी चोरों ने गैस कटर से एटीएम काट करके राशि निकल ली और आराम से फरार हो गए, मुख्यालय में इतनी बड़ी घटना हुई लेकिन पुलिस को तब पता चला जब सुबह लोगों ने 9 बजे के करीब पुलिस को सूचना दी।

स्थानीय लोगों के अनुसार 1 दिन पहले एटीएम में रुपए डाले गए थे मौके पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है जांच पड़ताल के बाद ही पता चल पाएगा कि एटीएम में कितने रुपए थे, फिलहाल इसकी जानकारी बैंक द्वारा नहीं दी गई है इसकी जांच की जा रही है पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी में जुटी है।

Exit mobile version