Bihar: बांका जिले के अमरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शोभानपुर पंचायत के बलुआ गॉव से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा एक ही परिवार के 5 सदस्यों के द्वारा जहर खाकर खुदखुशी करने का प्रयास किया गया है। वही स्थिति बिगड़ने पर स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए करीब 2:00-2:30 बजे रात को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उन्होंने 2-3 प्राइवेट बैंक से ग्रुप लोन लिया था। इस कारण बराबर पैसे की वसूली के लिए बैंक कर्मियों का आना जाना होता था। जानकारी है कि इसी कारण परिवार के सभी सदस्यों ने यह कदम उठाया है। मृतक कन्हाय महतो ओटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। फिलहाल घर मे कोई नहीं है।