Bihar: पटना जिले से सटे शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के खरभैया-एरई ग्रामीण पथ पर दो युवकों के सिर में गोली मार हत्या कर देने का मामला सामने आया है। वही दोनों युवको की पहचान नालंदा के नगरनौसा थाना निवासी सौरभ कुमार एवं बेतिया निवासी आनंद कुमार के रूप में की गई है। वही सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटनास्थल से पुलिस ने 3 जोड़ी चप्पल, मोबाइल एवं अन्य कई सामन बरामद किया है। वही घटना की जानकारी मिलते ही पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग घटनास्थल पर जाँच को पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला रूपये के लेनदेन से जुड़ा हुआ है। जैसा कि उनके मोबाइल में नोटों के बंडल का साक्ष्य मिला है तथा दोनों मृतक का आपराधिक मामलों में संलिप्तता की भी जानकारी मिल रही है जिसका हमलोग आसपास के थानों से जाँच करा रहे हैं।
उन्होंने बताया की हत्या आपसी लेनदेन के विवाद में हुई है क्योंकि दोनों व्यक्ति का डेड बॉडी करीब 200 मीटर के ही दायरे में मिला है। अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं, जिनकी पुलिस द्वारा खोजबीन जारी है। वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बाइक पर 6 लोग थे जो गोली मार भाग निकले। हालांकि ग्रामीण एसपी ने बताया कि जल्द ही पुरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
Post Views: 69