HomeजमुईNDA कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर हुआ हंगामा, केंद्रीय मंत्री लौटे वापस

NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर हुआ हंगामा, केंद्रीय मंत्री लौटे वापस

Bihar: जमुई जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा शनिवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर हंगामा हुआ है। दरसल मंच पर चढ़ने एवं अपने-अपने नेताओं का उत्साह से स्वागत करने को लेकर मंत्री सुमित कुमार सिंह एवं पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद के समर्थक आपस में भीड़ गए। वही देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मंच पर पहले दोनों नेताओं में नोकझोंक हुई फिर कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई शुरू हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसके बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों एवं पुलिस बल के द्वारा किसी तरह स्थिति को संभाला गया। जवानों ने किसी तरह भीड़ को अलग किया एवं मंच को घेराबंदी कर नेताओं को सुरक्षित बाहर निकाला। वही इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर व जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक मौजूद थे। लेकिन मंच पर हंगामे की स्थिति देखकर दोनों नेताओं ने सभा को संबोधित करना उचित नहीं समझा और बिना भाषण दिए ही वापस लौट गए। वही दूसरी ओर लोजपा नेता संजय मंडल भी मंच पर जगह नहीं मिलने से नाराज़ दिखे, उन्होंने नाराज़गी जताते हुए अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल छोड़ दिया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”47″ order=”desc”]

जिसके बाद पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद भी केंद्रीय नेताओं के लौटने के तुरंत बाद अपने कार्यकर्ताओं संग वापस लौट गए। हंगामे और नेताओं के लौटने के बाद मंत्री सुमित कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। हालांकि, सम्मेलन का माहौल पूरी तरह बिगड़ जाने से कार्यकर्ताओं में मायूसी साफ झलक रही थी।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments