Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि मृतक सुमन तिर्की राजगीर थाना में डायल 112 (ईआरएसएस) में सअनि (सहायक उप निरीक्षक) के पद पर तैनात थे। मंगलवार की सुबह करीब 7:00 बजे सुमन तिर्की ने थाना बैरक की छत पर जाकर अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली लगते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जिसके बाद घटना की सुचना राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह, एफएसएल की टीम को दी गई। सुचना मिलते ही डीएसपी सुनील कुमार सिंह, एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच मामले की जाँच में जुट गई एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। स्थानीय पुलिसकर्मियों के अनुसार, सुमन तिर्की अपने काम में निपुण और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। अचानक इस तरह का कदम उठाना सभी को हैरान कर दिया है।

