Home कुदरा 62% वोटिंग के साथ कुदरा के 1288 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम व...

62% वोटिंग के साथ कुदरा के 1288 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम व मतपेटियों में हुआ बंद

जवाहरलाल नेहरू उच्च विद्यालय अमिरथा के बूथ संख्या 125 पर तैनात सुरक्षाकर्मी

Bihar Panchayat chunav 2021: With 62% voting, the future of 1288 candidates of Kudra is closed in EVMs and ballot boxes

कुदरा के निर्वाचन कार्यालय में मतदान की पल-पल की जानकारी लेते डीएम नवदीप शुक्ला, एसपी राकेश कुमार व डीडीसी कुमार गौरव
कुदरा के निर्वाचन कार्यालय में मतदान की पल-पल की जानकारी लेते डीएम नवदीप शुक्ला, एसपी राकेश कुमार व डीडीसी कुमार गौरव

Bihar Panchayat chunav 2021: कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को कुदरा प्रखंड में कुल 62% प्रतिशत मतदान हुआ। बायोमेट्रिक सिस्टम के संतोषजनक ढंग से काम नहीं करने के चलते सुबह में मतदान का प्रतिशत कम रहा, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया उसमें तेजी आती गई। जिला परिषद सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य तथा पंचायत समिति सदस्य पदों का मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के जरिए हुआ, जबकि सरपंच व पंच के लिए वोट बैलट पेपर के जरिए डाले गए। मतदान संपन्न होने के साथ ही सभी 1288 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम व बैलट बॉक्स में बंद हो गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मतदान के बाद सभी ईवीएम व बैलट बॉक्स को मोहनिया बाजार समिति परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ले जाया गया है, जहां 26 व 27 सितंबर को मतों की गिनती व चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी।

शुक्रवार को प्रातः 7 बजे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मतदान शुरू हुआ, मतदान के दौरान विधि व्यवस्था के प्रभावी संचालन के लिए पूरे प्रखंड में 28 सेक्टर 5 जोन और 2 सुपर जोन बनाए गए थे, जिनमें हर स्तर पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई थी। हर एक पंचायत को 2 सेक्टरों में बांटा गया था।

हर पंचायत में एक सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पेट्रोलिंग टीम को भी लगाया गया था, हर दो या तीन पंचायतों पर एक थानाध्यक्ष को भी लगाया गया था, मतदान के दौर से गुजरने वाला जिले का पहला प्रखंड होने के चलते सुरक्षा को लेकर काफी सतर्कता बरती गई थी, तथा जिले भर के संसाधनों का उपयोग किया गया था, मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आधा दर्जन से अधिक थानाध्यक्षों समेत करीब 200 पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस के 850 जवानों को लगाया गया था।

मतदान होते हुए

जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला, एसपी राकेश कुमार व डीडीसी कुमार गौरव प्रखंड में कैंप कर मतदान की पल-पल की जानकारी लेते रहे, इसके साथ ही उनके द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया गया, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ अशोक कुमार, बीपीआरओ रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष अजय कुमार, बीईओ पुष्पा कुमारी समेत स्थानीय अधिकारी व कर्मी भी मतदान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में जुटे रहे।

मतदान शुरू होने के बाद आधा दर्जन मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली उन्हें बदल कर मतदान को चालू कराया गया। अपराह्न 5:00 बजे मतदान का निर्धारित समय समाप्त होने वक्त तक कुल वोटों की प्रतिशत 59.95% रही। निर्धारित समय समाप्त होने के बाद भी वैसे मतदाता जो लाइन में लगे हुए थे उन लोगों की वोटिंग जारी रही आखिरी समय तक प्रखंड क्षेत्र में कुल 62% वोटिंग दर्ज की गई है।

कुदरा प्रखंड में समय-समय पर मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा

सुबह में 9:15 बजे तक 10% मतदान

पूर्वाह्न 11:00 बजे तक 35% मतदान

अपराह्न 1:00 बजे तक 43.96% मतदान

अपराह्न 3:00 बजे तक 52.5% मतदान

अपराह्न 5:00 बजे तक 59.95% मतदान

निर्धारित समय अवधि समाप्त होने के बाद वैसे मतदाता जो लाइन में लगे हुए थे उन लोगों की वोटिंग काउंट करने के उपरांत कुल 62% प्रखंड क्षेत्र में मतदान हुए हैं।

वहीं वोटिंग से संबंधित जानकारी देते हुए मोहनिया एसडीओ राहुल कुमार के द्वारा बताया गया कि कुदरा प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ है, शुरुआती समय में कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी जिससे टेक्निशियन के द्वारा तत्काल ठीक कर दिया गया, मतदान की समाप्ति के बाद सभी ईवीएम एवं मतपेटियों को बाजार समिति में जमा करवाया गया है।

Exit mobile version