Homeपूर्वी चम्पारण4355 करोड़ स्कैम के मुख्य आरोपी पंजाब एंड सिंध बैंक के डायरेक्टर...

4355 करोड़ स्कैम के मुख्य आरोपी पंजाब एंड सिंध बैंक के डायरेक्टर नेपाल में प्रवेश के दौरान गिरफ्तार

Bihar: भारत नेपाल के सीमावर्ती शहर रक्सौल के रास्ते नेपाल में प्रवेश करते पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर व 4355 करोड़ स्कैम के मुख्य आरोपी बैंक के डायरेक्टर दलजीत सिंह बल को इमिग्रेशन के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है, वह देश छोड़कर भागने की फिराक में थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पंजाब एंड सिंध बैंक
पंजाब एंड सिंध बैंक

Daljit Singh Bal, the director of Punjab and Maharashtra Co-operative Bank and the main accused of 4355 crore scam, has been arrested by the immigration officials while entering Nepal via the Indo-Nepal border city of Raxaul, he was trying to flee the country.

बुधवार की देर शाम के अधिकारियों ने पंजाब एंड सिंध बैंक के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया, जिसकी गिरफ्तारी की सूचना इकोनॉमिक आफेंस विंग को दे दी गई है, बताया जा रहा है कि वह नेपाल के रास्ते कनाडा भागने की फिराक में थे, वर्ष 2019 में उक्त राशि का घोटाला उजागर हुआ था जिसको लेकर गठित ईओडब्ल्यू की टीम जांच कर रही है, इस दौरान दलजीत सिंह बल जांच एजेंसियों को चकमा देकर फरार हो जाता था, हालांकि पूछताछ के दौरान दलजीत सिंह ने बताया कि वह देश छोड़कर नेपाल के रास्ते कनाडा भागने की फिराक में था।

Late on Wednesday, the officers arrested the director of Punjab and Sind Bank and dashed his plans, whose arrest information has been given to the Economic Offenses Wing, it is being told that he was trying to escape to Canada via Nepal. In the year 2019, the scam of the said amount was exposed, for which the team of EOW formed is investigating, during which Daljit Singh used to escape by dodging the force investigating agencies, although during interrogation, Daljit Singh told that he left the country and went to Nepal. On the way to Canada was trying to escape.

महाराष्ट्र से रक्सौल बॉर्डर तक आसानी से पहुंच गया था, नेपाल में प्रवेश करते समय 200 मीटर पहले ही इमिग्रेशन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया, इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं हालांकि इमीग्रेशन डीएसपी एक के पंकज ने बताया कि सूचना मिली थी जिसके आधार पर हम लोग जांच कर रहे थे इस दौरान मुख्य आरोपी डायरेक्टर दलजीत सिंह बल को गिरफ्तार किया गया है।

Raxaul border was easily reached from Maharashtra, while entering Nepal was arrested by the immigration department 200 meters before, no officer is saying anything in this case, although Immigration DSP AK Pankaj said that the information was received On the basis of which we were investigating, during this the main accused director Daljit Singh Bal has been arrested.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments