Home जमुई पुलिस पर पत्थरबाजी और जब्त ट्रक छुड़ाने वाले 7 गिरफ्तार

पुलिस पर पत्थरबाजी और जब्त ट्रक छुड़ाने वाले 7 गिरफ्तार

ns news

Bihar: जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखलेवा नदी से बीते मंगलवार को अवैध बालू उठाव कर भाग रहे तीन ट्रैक्टरों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस ने 7 को गिरफ्तार किया है इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में सुखलेवा गांव निवासी राजू यादव, सनोज यादव, मनोज यादव, रुपेश यादव, मिथुन यादव, मुकेश रजक एवं ललन रजक शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जमुई बरहट थाना
जमुई बरहट थाना

दरअसल बालू उठाव सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने पत्थरबाजी करते हुए तीन ट्रैक्टर को छुड़ा लिया था जिसमें थाना के एसआई हीरालाल यादव और तीन पुलिसकर्मियों को चोट आई थी इस मामले में केस दर्ज करते हुए डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया इस टीम ने छापेमारी करते हुए 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल थाना पुलिस ने पत्थरबाजी कर ट्रैक्टर छुड़ाने के मामले में 14 नामजद सहित 25 अज्ञात पर केस दर्ज किया है और 24 घंटे में तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने 7 नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है थाना क्षेत्र में बालू तस्करों का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है, उनके हौसले कितने बुलंद है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बालू तस्कर बेखौफ होकर पुलिस टीम पर लगातार हमला कर रहे हैं और बड़े इत्मीनान से गाड़ी छुड़ा कर भाग जाते हैं।

Exit mobile version