Bihar: जमुई जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा गुरुवार की सुबह बालू तस्करों के द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया है। तस्करों के द्वारा पथराव करते हुए ट्रैक्टर को छुड़ा लिया गया। इस घटना में गिधौर थाना के एसआई पंकज कुमार समेत तीन सिपाही बुरी तरह से घायल हो गए है। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गिधौर पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के नया गांव स्थित कटहरा नदी से ट्रैक्टर द्वारा अवैध बालू का उठाव हो रहा है। सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी थानाध्यक्ष व गिधौर थाने की पुलिस बाइक से ही सादे लिवास में निकल पड़े।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जैसे ही तस्कर पुलिस को नदी की ओर आते देखे ट्रैक्टर को लेकर भागने लगे। इसी दौरान बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव स्थित अंबा गांव के समीप ट्रैक्टर को पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया। ट्रैक्टर को पकड़ते ही दर्जनों की संख्या में रहे तस्करो ने पुलिस पर हमला कर जबरन ट्रैक्टर को छुड़ा लिया। इस दौरान गिधौर थाना के एसआई पंकज कुमार को नाक पर गंभीर चोट लगी है। मारपीट के घटना के बाद एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक प्रताप सिंह, बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने दल बल के साथ छापेमारी कर उक्त ट्रैक्टर के साथ दो महिला व एक पुरुष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। साथ ही पुलिस ने तस्कर की एक बाइक को भी जब्त किया है।
हिरासत में लिए गए लोग गुगुलडीह गांव के मुकेश यादव, उसकी मां कलावती देवी और उसकी चाची सरिता देवी शामिल है। इधर घटना के बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से बालू तस्करों में दहशत का माहौल बन गया है। एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया की पुलिस द्वारा लगातार बालू तस्करों पर हो रही कार्रवाई से हताश होकर तस्करों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना में शामिल लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। फिलहाल तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बालू तस्करों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी हाल में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।