BIHAR, कैमूर (चैनपुर): प्रखंड मुख्यालय परिसर में एमएलसी फंड से बना प्रतिनिधि प्रतीक्षालय भवन पिछले चार वर्षों से महज ‘शोभा की वस्तु’ बनकर रह गया है। देखरेख और मेंटेनेंस के अभाव में स्थिति यह है कि बरसात में इसकी छत से पानी टपकने लगा है, जबकि सफाई न होने से परिसर गंदगी के अंबार में बदल चुका है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब चार वर्ष पहले एमएलसी संतोष कुमार सिंह के फंड से 13 लाख 90 हजार रुपये की लागत से यह भवन तैयार कराया गया था। निर्माण के तीन साल बाद एक बार रंगाई-पुताई भी हुई, मगर उपयोग शून्य रहा। न तो प्रतिनिधियों को यहां बैठते देखा गया और न ही भवन का किसी अन्य कार्य में इस्तेमाल हुआ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाए तो धूप या बरसात में आने-जाने वाले लोग यहां आराम से बैठ सकते हैं। लेकिन फिलहाल यह भवन ताला जड़कर बंद पड़ा है।
प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी ने बताया कि नियमानुसार ब्लॉक खुलने के साथ ही इस भवन का गेट खुलना चाहिए और बंद होने पर ही बंद होना चाहिए। मगर ऐसा नहीं होता, जिसके कारण प्रतिनिधि परिसर में इधर-उधर बैठकर अपना कार्य निपटाने को मजबूर हैं।