Bihar: जमुई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जंहा पुलिस के द्वारा नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा इलाके में स्थित एक मकान में छापेमारी कर लगभग 4 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया गया है। दरसल जिस मकान में छापेमारी की गई है, वह मकान राजबली सिंह का बताया जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस सम्बन्ध में जानकरी देते हुए एसपी विश्वदीप दयाल ने बताया कि गांजा तस्करी में शामिल 3 तस्करो को गिरफ्तार किया गया है एवं अन्य की पहचान की जा रही है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि ऋषभ सिंह पिता राजबली सिंह के मकान के अंदर तहखाना बनाकर गांजा रखा गया था। करीब चार क्विंटल से अधिक गांजा और 50 लाख से अधिक नगदी, दो पिस्टल और गोली बरामद हुआ है। नगदी की गिनती के लिए मशीन मंगाया गया है।