Homeचैनपुर250 से अधिक महिलाओं का हुआ जांच 5 महिलाओं की स्थिति संवेदनशील

250 से अधिक महिलाओं का हुआ जांच 5 महिलाओं की स्थिति संवेदनशील

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर सीएचसी सेंटर में प्रत्येक माह की 9 तारीख को होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रसव पूर्व जांच के दौरान शुक्रवार कुल 250 से अधिक महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जांच के दौरान हिमोग्लोबिन स्तर, बीपी, शुगर, वजन सहित अन्य जांच की गई है जांच के उपरांत सभी को जरूरी दवाइयां उपलब्ध करवाई गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

जांच से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह के द्वारा बताया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रसव पूर्व जांच के दौरान ढाई सौ से अधिक महिलाओं का जांच किया गया जिसमें 5 महिलाएं हाई रिस्क जोन में पाई गई, सभी 5 महिलाओं का हीमोग्लोबिन स्तर 5 से 6 ग्राम की स्थिति में था, जिन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है संबंधित एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए हैं, साथ ही मरीजों को जरूरी दवाइयां उपलब्ध करवाते हुए स्वास्थ्य संबंधित कई हिदायतें भी उन्हें दी गई है, इसके साथ ही प्रसव पूर्व जांच को पहुंची सभी महिलाओं को अल्पाहार भी मौके पर उपलब्ध करवाया गया है।

वही वैसी गर्भवती महिलाएं जो दुसरी बार गर्भधारण की है, उन महिलाओं को मौके पर मौजूद एएनएम के द्वारा काउंसलिंग भी किया गया है परिवार नियोजन संबंधित कई जानकारियां दी गई हैं, वहीं पहली बार गर्भधारण की महिलाओं को गर्भ के दौरान किन किन सावधानियों को बरतना है आदि की जानकारी दी गई स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सीएचसी सेंटर के सभी एएनएम सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments