Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में पीएम आवास योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप चयनित सभी लोगों के खाते में प्रथम किसकी राशि जाने के बाद वैसे लाभार्थी जिन्होंने प्रथम किस्त की राशि तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया है, उन्हें दूसरा किस्त जारी कर दिया गया है, कार्य में तेजी लाने को लेकर शनिवार सभी आवास सहायकों के साथ चैनपुर बीडीओ शुभम प्रकाश ने बैठक करते हुए कई निर्देश दिए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए चैनपुर प्रखंड विकास अधिकारी शुभम प्रकाश ने बताया वर्ष 2024-25 में 519 आवास योजना का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसमें 515 लोगों को चयनित किया गया, जिसमें 507 लोगों को प्रथम किस्त की राशि जारी कर दी गई थी, सभी वैसे लाभार्थी जिन्हें प्रथम किस्त की राशि जारी की गई थी उनके द्वारा जल्द से जल्द आवास निर्माण प्रारंभ किया जाए, जिसे लेकर आवास सहायकों के द्वारा लगातार मॉनिटर की जा रही थी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”102″ order=”desc”]
उसमें 243 लोगों के द्वारा प्राप्त प्रथम किस्त की राशि के अनुरूप निर्माण कार्य पूरा कर लिया है, जिन्हें दूसरा किस्त जारी कर दिया गया, जबकि 264 लोग अभी कार्य प्रारंभ नहीं किए हैं, उन सभी लोगों के द्वारा प्राप्त राशि के अनुरूप निर्माण पूरा किया जाए जिसे लेकर सभी आवास सहायकों के साथ बैठक करते हुए निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाने को लेकर निर्देश दिए गए हैं, ताकि स-समय आवास निर्माण पूरा कराया जा सके।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”112″ order=”desc”]