Homeचैनपुर24 घंटे तलाश के बाद तालाब से बरामद हुआ अधेड़ का शव...

24 घंटे तलाश के बाद तालाब से बरामद हुआ अधेड़ का शव परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

Bihar news: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दुलहरा में बीते बुधवार की दोपहर तालाब में नहाने के दौरान पैर फिसलने के कारण ग्राम दुलहरा के ही निवासी स्वर्गीय किशन बिंद के 52 वर्षीय पुत्र गंगा बिंद के तालाब में डूब जाने का मामला सामने आया था, जिसे कुछ स्थानीय लोगों ने देख लिया था, शोर मचाए जाने के बाद तालाब में खोजबीन की गई थी, मगर देर शाम तक शव बरामद नहीं हो सका था, जिनका शव 24 घंटे के बाद गुरुवार को बरामद कर लिया गया है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

ज्ञात हो कि दुलहरा के निवासी गंगा बिंद दोपहर 12 बजे के करीब गांव के ही तालाब में नहाने के लिए गए थे उस दौरान नहाने के क्रम में सीढ़ी से उतरते हुए गीली मिट्टी पर चले गए जहां से पैर फिसलने के कारण वह तालाब की गहराइयों में चल गए और तालाब में डूब गए, कुछ लोगों के द्वारा गंगा बिंद को डुबते हुए देख लिया गया था, जिसके बाद शोर मचाए गया स्थानीय लोगों के द्वारा तालाब में ढूंढने का काफी प्रयास किया गया मगर सफलता नहीं मिली थी।

सूचना पर पहुंचे चैनपुर थानाध्यक्ष एवं चैनपुर सीओ के द्वारा गोताखोर को बुलाकर तालाब में से शव बरामद करने के प्रयास किए गए थे मगर लगातार 8 घंटे तक प्रयास के बाद रात हो जाने के कारण तलाश बंद कर दिया गया था, गुरुवार की सुबह से ही तलाब में लगभग आधा दर्जन गोताखोरों के द्वारा जाल लगा कर शव को ढूंढने का कार्य किया गया और अधेड़ का शव बरामद हुआ।

परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अधेड़ मानसिक रूप से कुछ विक्षिप्त थे मृतक के 3 पुत्र हैं जिनमें से दो अन्य राज्य में रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं जबकि 1 पुत्र गांव पर ही रहता है जिनके साथ गंगा बिंद रहते थे।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह एवं चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया बुधवार को शव ढूंढने में काफी रात हो गई थी, जिस कारण से दो चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई थी ताकि रात के पहर कोई तालाब में प्रवेश कर शव ढूंढने का प्रयास ना करें।

गुरुवार की सुबह गोताखोरों को बुलवाकर जाल डलवाते हुए ढूंढने का प्रयास किया जाने लगा पूरा तालाब ढूंढने के बाद भी जब शव बरामद नहीं हुआ तो सीढ़ी के किनारे जहां कुछ अधिक गहराई थी, वहां से शव बरामद हुआ है, लोगों के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि तालाब में डूबने के बाद खुद को बचाने के क्रम में अधेड़ सीढ़ी के किनारे तरफ आ गए होंगे जहां अत्यधिक गहराई के कारण शव कीचड़ में फंस गया था, जिस वजह से शव बरामद नहीं हो सका, शव बरामद होने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है, पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा, मामले में यूडी केस दर्ज की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments