Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र का एक वाक्या लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है 60 एमएल शराब के कारण लगभग 19 लाख रुपए की नई नवेली बिना नंबर महिंद्रा थार गाड़ी जब्त हो गई, लोगों के द्वारा कहा जा रहा है 60 एमएल शराब की कीमत 19 लाख रुपए है, हालांकि इस मामले में चार गिरफ्तार भी हुए है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


जिसमें तीन लोग शराब के नशे में थे जबकि चालक के सीट के नीचे से एक अंग्रेजी शराब की बोतल भी बरामद किए गए हैं जिसमें 60 एमएल शराब थी, पुलिस के द्वारा शराब को जब्त करते हुए लग्जरी वाहन को जब्त कर लिया गया है।
आईए जानते हैं क्या पूरा मामला जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू कुमार सिंह के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी भभुआ के तरफ से महिंद्रा थार लग्जरी वाहन में कुछ युवक सवार है जो अत्यधिक शराब के नशे में है और शराब और हथियार भी लिए हुए हैं सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल चैनपुर बाजार के पास घेराबंदी की गई।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”78″ order=”desc”]
पुलिस को देखकर सभी लोग भागने लगे जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से चैनपुर बाजार के पहले पकड़ लिया गया, पूछताछ के दौरान गाड़ी में बैठे लोगों ने अपना नाम अभय कुमार पिता विनोद कुमार शर्मा ग्राम देवरजी कला थाना भभुआ, अयान खान पिता एनामुल खान छावनी मोहल्ला भभुआ, एनामुल हसन पिता नूरहसन अंसारी बड़कागांव थाना बेलावं एवं उमेश कुमार पिता लक्ष्मण प्रसाद शिवाजी चौक थाना भभुआ के निवासी बताएं।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”82″ order=”desc”]
पूछताछ के दौरान लोगों के मुंह से काफी तेज शराब की महक आ रही थी, जिन्हें चैनपुर सीएचसी जांच के लिए ले जाया गया जहां एनामुल हसन, अयान खान एवं उमेश कुमार शराब के नशे में पाए गए, जबकि अभय कुमार ने शराब नहीं पी थी, अभय कुमार वाहन के चालक हैं उन्हीं के सीट के नीचे से 180 एमएल के रॉयल चैलेंजर अमेरिकन प्राइड गोल्ड ब्लाइंड व्हिस्की का बोतल पाया गया था, जिसमें 60 एमएल अंग्रेजी शराब भरा हुआ था, कार्रवाई करते हुए महिंद्रा थार गाड़ी को जब्त कर लिया गया है, सभी लोगों को मेडिकल जांच करवाने के बाद जेल भेज दिया गया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”116″ order=”desc”]