Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डिहा गेंहुवनवा नदी छलका के समीप पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो धंधेबाजों को शराब निर्माण करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके पास से 10 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ है मौके पर से शराब बनाने वाले उपकरणों को जब्त करते हुए दोनों शराब घंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों में महेंद्र बिंद पिता स्वर्गीय बाढू बिंद एवं राम प्यारे बिंद पिता लथेर बिंद का नाम शामिल है जो ग्राम डिहा के निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया गया ग्राम डिहा में शराब निर्माण कर बिक्री की सूचना मिली थी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर छापेमारी की गई तो डिहा गांव से दक्षिण गेहूंवनवा नदी के छलका पर बनी झोपड़ी में दो लोगों द्वारा शराब निर्माण किया जा रहा था मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे जिन्हें पकड़ लिया गया, 10 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ मौके पर से शराब बनाने वाले उपकरणों को भी जब्त कर लिया गया गिरफ्तार दोनों लोगों को चैनपुर थाना लाने के बाद मेडिकल जांच करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सिक्स लेन में काम कर रहे दो लोग हुए गिरफ्तार
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर बलुआ के समीप सिक्स लेन में काम कर रहे हैं दो लोगों को नशे में हंगामा करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों में मोहम्मद तनवीर पिता मोहम्मद रशिद एवं मजार आलम पिता मोहम्मद मोसिद आलम जिला बेगूसराय के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया, गाजीपुर बलुआ के समीप 6 लेन निर्माण का कार्य चल रहा हैं, सिक्स लेन के निर्माण में मजदूरी के कार्य में लगे दो लोगों के द्वारा नशे में हंगामा किया जा रहा था, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के माध्यम से दी गई थी, जहां जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि हुई मामले में कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।