Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
In view of the festival of Holi, the police recovered a large consignment of liquor being sought from Uttar Pradesh in Bihar, the police recovered 186 liters of liquor along with a pickup vehicle from the Bahuara puddle, although the liquor smugglers managed to escape.
- सम्यागढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर ने थानाध्यक्ष पर लगाया मारपीट का आरोप
- कैबिनेट के बैठक में 55 एजेंडो पर लगा मोहर
जानकारी के अनुसार चांद प्रखंड के नौबाठ पुल पर रात्रि के 2 बजे पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी, उसी समय चेकिंग के दौरान हैं उत्तर प्रदेश से पिकअप गाड़ी में भारी मात्रा में शराब बिहार लाया जा रहा था पुलिस को देखते ही पिकअप लेकर चालक ने भागना शुरू कर दिया, पुलिस ने भी पिकअप का 10 किलोमीटर से अधिक तक पीछा किया जिसके बाद शराब तस्कर पिकअप को बहुआरा तालाब के पास छोड़कर भाग निकले।
According to the information, the police was running a checking campaign at Naubath bridge of Chand block at 2 o’clock in the night, at the same time, during the checking, a huge amount of liquor was being brought to Bihar in the pickup vehicle from Uttar Pradesh. Started, the police also chased the pickup for more than 10 kilometers after which the liquor smugglers fled, leaving the liquor near the pickup pond.
- अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अंचल कार्यालय के नजीर एवं अंचल निरीक्षक की मौत
- पुलिस ने छापेमारी कर साइबर ठगी मामले में 11 आरोपितों को किया गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस ने बहुआरा तालाब से शराब लदी पिकअप बरामद कर ली, पिकअप से 186 लीटर 756 बोतल शराब बरामद की गई है, वही दोनों शराब तस्कर भागने में सफल रहे, इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि होली के अवसर पर शराब तस्करो के द्वारा भारी मात्रा में शराब की खेप बिहार लाने का प्रयास किया जाएगा त्योहार को देखते हुए पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है।
After which the police recovered a pickup laden with liquor from the Bahuara pond, 186 liters of 756 bottles of liquor have been recovered from the pickup, the same two liquor smugglers managed to escape, Giving information in this regard, the station in-charge Sanjeev Kumar told that on the occasion of Holi. On the occasion, liquor smugglers will try to bring a large quantity of liquor to Bihar, in view of the festival, the police is running a checking campaign.