Homeगयाहिसुआ कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी ने नकली दस्तखत व मुहर की सूचना...

हिसुआ कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी ने नकली दस्तखत व मुहर की सूचना पर दर्ज कराई प्राथमिकी

Congress MLA from Hisua Neetu Kumari lodged an FIR after information about fake signature and seal

हिसुआ थाना में बैठी विधायक नीतू कुमारी
हिसुआ थाना में बैठी विधायक नीतू कुमारी

Bihar: गया जिले के हिसुआ की कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी ने अपने नाम की नकली दस्तखत व मुहर के आधार पर पैन कार्ड एवं आधार कार्ड फर्जी तरीके से बनाने की शिकायत हिसुआ थाने में पहुंचकर करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है।, जिसके बाद पुलिस ने मामले के आलोक में आरोपी युवक को प्रखंड मुख्यालय से गिरफ्तार कर लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार हिसुआ प्रखंड में आधार कार्ड बनाने को लेकर इन दिनों काफी लोग पहुंच रहे हैं, वैसे लोगों की समस्या का निदान फर्जी तरीके से किया जा रहा था, आधार कार्ड बनाने का कार्य करने वाले का सहयोगी राजीव कुमार जो गया जिले के पहाड़पुर का निवासी है, वह लोगों से 500-1000 तक लेकर विधायक नीतू कुमारी का फर्जी हस्ताक्षर स्वयं करता था तथा विधायक का मुहर भी लगा कर धड़ल्ले से आधार व पैन कार्ड बनाने में उपयोग कर रहा था।

दरअसल विधायक नीतू कुमारी को इस बात की जानकारी तब हुई जब एक महिला ने विधायक नीतू कुमारी के मोबाइल पर आधार कार्ड बनाने के लिए दस्तखत मुहर करने की बात कही थी, जिसके बाद विधायक ने आश्वासन दिया था की अभी वह निकली हुई है आवास पर आएंगी तो हो जाएगा, लेकिन कुछ ही मिनट बाद पुनः महिला ने राजीव द्वारा विधायक का हस्ताक्षर के लिए 500 रूपए मांगने की शिकायत की जिसके बाद विधायक हरकत में आई और नकली दस्तखत व मुहर पर आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाने की सूचना के बाद उन्होंने इस संबंध में प्राथमिक की दर्ज कराया।

प्राथमिकी के बाद तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजीव कुमार को गिरफ्तार कर हिसुआ थाने ले आई वही गिरफ्तार राजीव के पास से विधायक के नाम का फर्जी दस्तखत किया हुआ मुहरयुक्त दो आधार कार्ड का फॉर्म, मुहर तथा हदसा विद्यालय का एक मुहर लगा हुआ दस्तावेज बरामद किया गया है, विधायक की मौजूदगी में पुलिस द्वारा पुछताछ में राजीव ने फर्जी दस्तखत और मुहर लगाने के बात स्वीकार की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments