Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बताया जा रहा है कि शराब पटना के विक्रम के एक होटल में पहुँचनी थी, ट्रक में सवार तीनों लोगों की गिरफ्तारी के बाद यह राज खुला, गिरफ्तार लोगों में चालक मोहन लाल ग्राम-शिव मंदिर भगीपुर, थाना-कोतवाली नगर, जिला एटा उत्तर प्रदेश तथा ईदगाह कॉलोनी थाना बेहजोई देहात, जिला संभल उत्तर प्रदेश के सह चालक मोहम्मद शमीम व नुमान का नाम शामिल है, इन सभी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल संचालक ग्राम नगहर थाना विक्रम जिला पटना के निर्मल सक्सेना उर्फ मिंटू को होटल से गिरफ्तार कर लिया।
यह पहला मौका है जब कोई बड़ा कारोबारी पुलिस के जाल में फंसा है, अब तक जितने भी ट्रकों व छोटे वाहनों से शराब बरामद हुए हैं इसमें सिर्फ ट्रक मालिक और खलासी गिरफ्तार हुए हैं शराब कहां और किसके यहां जा रही थी इसका पता नहीं चल पाया था।
इस संबंध में मोहनिया के थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि समेकित चेक पोस्ट के जांच चौकी पर एंटी लिकर टास्क फोर्स, मद्य निषेध विभाग और थाना पुलिस के संयुक्त जांच अभियान में पुलिस यूपी के तरफ से आ रहे एक ट्रक को पकड़ा, संदेह के आधार पर तलाशी ली गई तो उसमें लकड़ी के बुरादे के बीच में 328 पेटी शराब छुपा कर रखी गई थी।
पेटियों में 750 एमएल की 552 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की, 750 एमएल की 1620 बोतल इंपिरियल ब्लू व्हिस्की एवं 375 एमएल की 3528 बोतल इंपिरियल ब्लू व्हिस्की शामिल थी, जिसकी कुल मात्रा 2952 लीटर थी, ट्रक में चालक,सह चालक व एक अन्य व्यक्ति सवार थे, पुलिस द्वारा पूछताछ में उन्होंने बताया कि शराब को बिक्रम पटना के होटल में ले जाना है जिसके बाद पटना पुलिस व मद्य निषेध विभाग के सहयोग से होटल संचालक निर्मल सक्सेना उर्फ मिंटू गिरफ्तार को कर लिया गया गिरफ्तार लिया गया, इन लोगों के पास से चार मोबाइल फोन और 38 हजार 800 रूपए बरामद किए गए हैं।