हम पार्टी ने बिहार विधान परिषद चुनाव में 2 सीटों पर मांगी उम्मीदवारी

Bihar: बिहार विधान परिषद चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर आरजेडी और कांग्रेस के आमने सामने आने के बाद अब एनडीए में भी सीटों को लेकर टकराव देखने को मिल सकता है, दरअसल स्थानीय निकाय कोटे से विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव में एनडीए में जीतन राम मांझी ने 2 सीटों पर दावेदारी पेश की है, हम पार्टी में गया और सीतामढ़ी के 2 सीटों पर दावेदारी की है, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सीतामढ़ी के 2 सीटों पर के उम्मीदवारों के लिए अपनी मांग रखी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

विधान परिषद चुनाव
विधान परिषद चुनाव

हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने एक बयान जारी करके कहा कि एनडीए में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा को 2 सीट पर उम्मीदवार मिलनी चाहिए, एनडीए गठबंधन के घटक होने के नाते हमारी दावेदारी बनती है, इसके साथ ही कहा कि एनडीए के अंदर विधान परिषद चुनाव को लेकर सीट बंटवारे में हो रही देरी ठीक नहीं है और इस पर जल्द फैसला हो जाना चाहिए।

हमने एनडीए के शीर्ष नेतृत्व से अनुरोध किया है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जायज मांगों को माना जाए और दोनों सीटों पर हम पार्टी के उम्मीदवार को मौका मिले, इससे पहले बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर जदयू ने दावेदारी की है और 12 सीटों पर अपना दावा पेश किया है जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू के लिए आधी सीटों का दावा रखा है, जिसके बाद बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले पर केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगी और बीजेपी के बीच चल रही खींचतान के बीच अब मांझी की पार्टी ने भी दावेदारी पेश कर दी है।

वहीं आरजेडी और कांग्रेस ने सीटों के बंटवारे को लेकर अभी कोई बात बनती नहीं दिख रही है, कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का दावा किया है लेकिन आरजेडी कांग्रेस को भाव देती नजर नहीं आ रही है पार्टी ने अब तक 9 सीटों पर उम्मीदवार फाइनल कर दिया है यह वह 9 सीटें हैं जिनमें से अधिकांश सीटें कांग्रेस के दावे वाली हैं।