Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस संबंध में थानाध्यक्ष हरिनारायण सिंह ने बताया कि इससे पूर्व 13 मई को कंपनी के फरार चल रहे दो निदेशक को दिल्ली से गिरफ्तार किया था इसमें मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थानाक्षेत्र के मौरनिस्थ निवासी सोनू कुमार चौधरी और फरार चल रहे चेयरमैन अनिल चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी शामिल थे दोनों के पास से कंपनी से संबंधित 26 फाइल, विभिन्न बैंकों के 36 चेक बुक, एक लैपटाप, चार हार्ड डिस्क, 26 पीस मोहर सहित कई कागजात जब्त किए गए थे दोनों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर ही शाखा प्रबंधक अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
कंपनी पर पांच करोड़ रुपये जमाकर्ता से ठगी करने का आरोप है, मामले को लेकर नगर थानाक्षेत्र के रत्नोपट्टी निवासी रंजीत पासवान ने 2018 में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, इसमें कंपनी के चैयरमैन, निदेशक, शाखा प्रबंधक सहित आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया था, हालांकि चेयरमैन सहित दो आरोपित अब भी फरार चल रहे हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, कंपनी ने लोगों को अधिक ब्याज का प्रलोभन देकर पांच करोड़ से अधिक की ठगी की, भुगतान के समय तरह-तरह का बहाना बनाकर सभी आरोपित फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि स्वर्ण इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का मुख्य कार्यालय मुजफ्फरपुर जिला के नगर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार साहू मार्केट में चल रहा था, जिसका दरभंगा शहर सहित विभिन्न जिलों में शाखा चल रहा था मामले को लेकर दरभंगा सहित बेतिया और मुजफ्फरपुर जिलों में भी कई मामले दर्ज हैं।