Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के करजी बाजार में एक निजी स्कूल के बच्चों से भरी बस को जायलो सवार कुछ लोगों के द्वारा जबरन रुकवा कर उसमें से एक बच्चे को जबरन उतारने का मामल सामने आया है, स्थानीय ग्रामीणों ने जाइलो सवार को पकड़ने के लिए खदेड़ा तो जायलो सवार मौके पर से वाहन लेकर भाग निकले जिनमें से दो जाइलो सवारों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है, जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस मामले में स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक निजी स्कूल के बच्चों को छोड़ने के लिए एक स्कूल बस करजी पहुंची, जहां बस को रोककर बच्चों को उतारा जा रहा था, तभी बस के पीछे दो बाइक पर सवार एवं एक जायलो पर सवार कुछ लोग कार से उतर के अचानक बस को घेर लिया और उसमें से किसी बच्चे को जबरन उतारने लगे, बच्चे के द्वारा जब शोर मचाए जाने लगा तो स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी
जिसे देख जायलो सवार लोग मौके पर से भागने लगे जिनमें से 2 लोगों को स्थानीय लोगों के द्वारा पकड़ लिया, पूछताछ के दौरान दोनों युवक ने खुद को चांद थाना क्षेत्र का निवासी बताया, वही बस पर सवार बच्चों के द्वारा बताया गया कि बस के पीछे दो बाइक एवं एक जाइलो कार के द्वारा काफी देर से पीछा किया जा रहा था, जिसके बाद लोगों के द्वारा इसकी सूचना चैनपुर थाने पर दी गई मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा दोनों बदमाश युवकों को पकड़कर चैनपुर थाने ले आई, जहां पूछताछ की जा रही है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर निजी विद्यालय मानव भारती चांद के संचालक विकास पांडे के द्वारा बताया गया कि आपसी रंजिश को लेकर कुछ लोगों के द्वारा बस को रुकवाकर मारपीट के उद्देश्य से बच्चों को उतारा जा रहा था तब तक ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, ग्रामीणों की भीड़ जुटते देख कुछ लोग मौके पर से भाग निकले 2 लोगों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।
- भू स्वामियों को अधिग्रहित भूमि की दोगुना कीमत मिलने की उम्मीद
- मंत्रिमंडल का निर्णय, भूमिहीनों को जमीन खरीदने को मिलेगा 1 लाख रुपए
वहीं इस मामले से संबंधित जब जानकारी चैनपुर थानाध्यक्ष से लिए तो उनके द्वारा बताया गया कि बस को रुकवाकर एक बच्चे को जबरन उतारने का मामला सामने आया है जिसमें से 2 लोगों को ग्रामीणों के द्वारा पकड़ लिया गया था, जिन्हें चैनपुर थाना लाने के उपरांत पूछताछ की जा रही है।