Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर हरसू ब्रह्म धाम स्थित एक स्वर्ण व्यवसाई के द्वारा एक युवक को नकली आभूषण असली बताकर बेचने का मामला सामने आया है इस मामले को लेकर युवक के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देकर स्वर्णकार के विरुद्ध शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए ग्राम नौघरा के निवासी रेहान खान पिता राजू खान के द्वारा बताया गया कि चैनपुर हरसू ब्रह्म धाम मार्ग में मां दुर्गा ज्वेलर्स नाम की एक आभूषण की दुकान है, जिसके दुकानदार भरत सेठ हैं, 29 अगस्त 2018 की तिथि को इनके द्वारा भरत सेठ की दुकान से एक सोने की अंगूठी खरीदी गई थी।
- BJP कार्यालय के बाहर RJD कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, केस दर्ज
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
अंगूठी खरीदते समय इनके द्वारा कुछ सोने के पुराने आभूषण भी दिए गए थे। कुछ समय बाद अचानक इन्हें कुछ पैसों की आवश्यकता पड़ी तो यह किसी अन्य दुकान में उक्त अंगूठी को बेचने के लिए पहुंचे, तो दुकानदार के द्वारा बताया गया कि यह अंगूठी सोने की नहीं है।
- दिल्ली धमाके में समस्तीपुर के युवक की मौत, घर में मचा कोहराम
- कोल्ड ड्रिंक में जहर मिला पिता ने पहले बच्चों को पिलाया फिर स्वयं पिया, तीनों की मौत
इसके बाद जब यह दुकानदार भरत सेठ के पास पहुंचकर सारी बात बताएं और अंगूठी को वापस कर इनके द्वारा पैसों की मांग की गई तो दुकानदार भरत सेठ के द्वारा टालमटोल किया जाता रहा ग्राहक रेहान खान के द्वारा बताया गया कि अब तक इनके द्वारा भरत सेठ की दुकान पर एक दर्जन से ऊपर बार जाकर अंगूठी वापस करने के प्रयास किया गया, हर बार टालमटोल किया जा रहा है, थक हार कर इनके द्वारा चैनपुर थाने में शिकायत की गई है।
- सोन नद पार कर रही नाव पलटी 6 महिलाएं लापता, 1 का शव बरामद
- ट्रक ने टेंपो में मारा जोरदार टक्कर, 3 की मौत 6 घायल
जब इससे जुड़ी जानकारी चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के लिए तो उनके द्वारा बताया गया कि एक युवक के द्वारा शिकायत की गई है, जिस पर उस दुकानदार को थाने पर बुलाया गया है दोनों पक्षों के बीच पूरे मामले को समझने के उपरांत मामले में कार्रवाई की जाएगी।
- ASI की गला रेतकर निर्मम हत्या, खेत में मिला शव — पुलिस जांच में जुटी
- राहुल-तेजस्वी की यात्रा पर पीके का तंज, बोले – फालतू यात्राओं से बिहार को लाभ नहीं, चाहिए रोजगार और उद्योग

