Homeभगवानपुरसूवरन नदी में तैरते हुए एक महिला का शव हुआ बरामद

सूवरन नदी में तैरते हुए एक महिला का शव हुआ बरामद

Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत टोड़ी पंचायत में स्थित गांव मोहनपुर में शनिवार को नदी में डूबने से एक महिला की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृत महिला की पहचान उक्त गांव निवासी वशिष्ठ पासवान की पत्नी बुटनी देवी के रूप में की गई है। बताया गया की मृत महिला सूवरन नदी के समीप अपने खेत पर मडई लगाकर खेती-बाड़ी का काम करती थी, जो बीते 19 सितम्बर से लापता थी। जिसे लेकर परिजनों के द्वारा काफी जगह पर खोजबीन किया गया था लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। वही रविवार की सुबह पत्थर चट्टा घाट नदी के समीप एक झाड़ी में महिला के शव को पशु चराने वाले टोड़ी गांव निवासी सुदामा पासवान ने देखा जिसके बाद इसकी जानकारी अन्य लोगो को दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News घटना की सुचना पर परिजन वहां पहुंचे तो उसकी पहचान की गई। जिसके बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के सैकड़ो लोग घटनास्थल पर पहुंचकर चर्चा करने लगे इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस सब इंस्पेक्टर उदय कुमार को हुआ कि वे एस आई हरेंद्र पासवान आदि पुलिस बल को लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए वह नदी से शव को निकलवा कर बाहर ले आए जहां परिजनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के समक्ष पंचनामा बनवाकर सदर अस्पताल भभुआ पोस्टमार्टम के लिए ले भेज दिया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]

पूछे जाने पर पुर्व थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं पूछे जाने पर अर्पना कुमारी ने बताया कि मृतक के परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाली राशि की भुगतान की जाएगी उसके लिए मृतिका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राथमिकी की कॉपी व बैंक पासबुक तत्काल अंचल कार्यालय में देना पड़ता है ,सिओल के निर्देश पर पंचायत के राजस्व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिए, बताया जाता है कि मृतक महिला के दो लड़की और तीन लड़के हैं।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments