Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के जगरिया भगवानपुर मंदिर के समीप साइकिल सवार एक युवक को ट्रक ने रौंद दिया है, दुर्घटना में युवक का एक पैर बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो गया, स्थानीय लोगों के द्वारा सहयोग करते हुए चैनपुर सीएचसी पहुंचाया गया, घायल युवक की पहचान ग्राम सिरसी के निवासी सद्दाम हुसैन पिता जलालुद्दीन हुसैन के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक सद्दाम साइकिल पर सवार होकर विऊर मानपुर जा रहे थे उस दौरान जगरिया भगवानपुर मंदिर के समीप पीछे से आ रहे ट्रक ने साइकिल सवार को ठोकर मारते हुए साइकिल सवार के ऊपर ट्रक को चढ़ा दिया, जिस कारण से साइकिल सवार को गंभीर चोट आई और दाहिना पैर बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है, स्थानीय लोगों ने चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया।
वहीं मौके पर सूचना पर पहुंचे परिजनों ने तत्काल भभुआ सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया जहां से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
वहीं पुलिस के द्वारा ट्रक को जब्त कर चैनपुर थाना लाया गया है, उक्त ट्रक रामगढ़ के संजय जयसवाल की बताई जा रही है, जिसे संदलाल कुमार चालक के द्वारा चलाया जा रहा था।
थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया दुर्घटना के बाद चालक को थाने लाया गया है हालांकि अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं है आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।