Homeचैनपुरसिकंदरपुर में खुद को शीतला माता बताने वाले ढोंगी के यहां पुलिस...

सिकंदरपुर में खुद को शीतला माता बताने वाले ढोंगी के यहां पुलिस की छापेमारी ढोंगी फरार दरवाजे पर नोटिस चस्पा

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर में एक व्यक्ति जो खुद को शीतला माता बताकर लोगों के साथ ठगी कर रहा था, शनिवार की दोपहर उत्तर प्रदेश की पुलिस एवं चैनपुर पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई, हालांकि छापेमारी के दौरान कथित शीतला माता कहे जाने वाले ढोंगी मुकेश चौहान उर्फ मुकेश नोनिया मौके पर से फरार मिले, जहां पुलिस के द्वारा नोटिस चस्पा करते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को नोटिस पढ़कर सुनाया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुकेश नोनिया के यहां झाड़-फूंक कराने वालों की जुटी भीड़
मुकेश नोनिया के यहां झाड़-फूंक कराने वालों की जुटी भीड़

बताया जा रहा है सिकंदरपुर के निवासी मुकेश चौहान उर्फ मुकेश नोनिया सिकंदरपुर में लोगों को तरह-तरह का झांसा देकर झाड़ फूंक करते हुए ठगी करने के साथ-साथ इन दिनों वाराणसी सहित कई दूसरे राज्य में भी जाकर लोगों से पैसे ठगने कार्य कर रहा था, इसी क्रम में रामनगर के डोमरी गांव में लाल बाबा मंदिर पर तंत्र मंत्र से कई गंभीर बीमारी कैंसर, बांझपन, गुंगापन, बहरापन सहित समस्त रोग ठीक करने की अफवाह फैला कर भीड़ जुटाई जा रही थी, जहां की पुलिस के द्वारा, तत्काल छापेमारी की गई मगर पुलिस के आने की सूचना पर मुकेश नोनिया मौके पर से भाग निकले, मामले में यूपी पुलिस के द्वारा सुजाबाद रामनगर थाने में भीड़ इकट्ठा करना और लोगों के बीच भ्रम फैलाने, तंत्र मंत्र से बीमारियों को ठीक करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई।

शनिवार उत्तर प्रदेश की पुलिस चैनपुर थाना पहुंची जहां चैनपुर पुलिस के सहयोग से सिकंदरपुर में स्थित मुकेश नोनिया के घर पर पहुची, उस दौरान मुकेश नोनिया मौके पर मौजूद नहीं मिले जिसके बाद पुलिस के द्वारा नोटिस मुकेश नोनिया के दरवाजे पर चस्पा किया गया एवं नोटिस को पढ़कर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को सुनाया गया है।
जब इस पूरे मामले की जानकारी के लिए स्थानीय ग्रामीणों से संपर्क किए तो स्थानीय ग्रामीणों में ग्राम सिकंदरपुर के निवासी सूरज पटेल, नीतीश कुमार, अनुज पांडे, अखिलेश्वर पांडे, आयुष पटेल, बेचन खरवार, महेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, अनिल सिंह सहित अन्य लोगों के द्वारा बताया गया।

मुकेश नोनिया नाम का व्यक्ति जो सिकंदरपुर का निवासी है 2019 के पहले गुजरात में लेबर कांट्रेक्टर का कार्य करता था क्षेत्र से लेबर ले जाकर गुजरात में कार्य करवाता था, उस कार्य में उसे काफी घाटा लगा वर्ष 2019 में वापस सिकंदरपुर पहुंचा जिसके बाद भभुआ के ग्राम जद्दुपूर के निवासी दिनेश सिंह के यहां जो नल जल योजना के संवेदक थे, वहां मुंशी के रूप में कार्य करने लगा, मुंशी के रूप में कार्य करने के दौरान अधौरा आदि के जंगलों में पहुंचकर कार्य करवा जा रहा था, जिसके कुछ समय बाद वहां भी कार्य छोड़कर सिकंदरपुर पहुंचा और लोगों से कहने लगा कि वह 18 साल तपस्या करके सिकंदरपुर लौटा है, और कई चमत्कारी शक्तियां उनके पास है, और खुद को मां शीतला का भक्त बताते हुए शीतला माता इनके पर सवारी करती है, ऐसा प्रचार प्रसार इंटरनेट पर वीडियो डालकर किया जाने लगा, इस कार्य को करने में गांव के ही कुछ युवकों के द्वारा भी साथ दिया गया।

वर्तमान समय में 20 के करीब मुकेश नोनिया के एजेंट है, वीडियो में कई झूठे दावे किए गए हैं, जिसमें कैंसर बांझपन सहित कई असाध्य रोगों का इलाज चुटकी बजाते हुए करने का दावा किया गया है, लोग अंधविश्वास के चक्कर में फंसकर सिकंदरपुर पहुंचने लगे और उनके द्वारा रखे गए एजेंट के माध्यम से बाबा के झूठे चमत्कारों की कहानी सुनाकर लोगों को भ्रमित किया जाने लगा, वर्तमान समय में प्रतिदिन हजार से दो हजार लोगों की भीड़ जुटती है, और लगातार लोगों को ठगा जा रहा है, मुकेश नोनिया के द्वारा खुद को शीतला माता बता कर पैरों में पायल होठों पर लिपस्टिक मांग में सिंदूर और शरीर पर साड़ी एवं कई गहने पहनकर लोगों के सामने पहुंचकर तरह के ढोंग रचे जा रहे हैं, लोगों से शीतला माता के सिंगार के नाम पर तरह-तरह की वसूली की जा रही है, सभी चमत्कारों के लिए अलग-अलग शुल्क तय किए गए हैं और जमकर लूटपाट की जा रही है, हालांकि कुछ ग्रामीणों के द्वारा थाने में शिकायत की गई जिसके बाद पुलिस की सख्ती के कारण भीड़ कुछ भी कम हुई है, फिर भी लोगों को ठगने का सिलसिला लगातार जारी है।

वहीं इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया उत्तर प्रदेश में मुकेश नोनिया के नाम पर प्राथमिकी दर्ज हुई है यूपी पुलिस पहुंची और चैनपुर पुलिस के सहयोग से उनके दरवाजे पर नोटिस चस्पा किया गया है, चस्पा किए गए नोटिस में मुकेश नोनिया को उपस्थित होने के लिए तिथि निर्धारित की गई है, उक्त नोटिस को स्थानीय ग्रामीणों को भी पढ़कर सुनाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments