Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिरना अपने ससुराल में रह रहे युवक के साथ ससुराल के ही कुछ लोगों के द्वारा मारपीट की गई तो युवक अपनी पत्नी बच्चे सभी परिवार सहित चैनपुर थाने में आकर शिकायत करते हुए कार्रवाई के लिए गुहार लगाई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मारपीट से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम बिरना के निवासी ध्रुप राम के द्वारा बताया गया कि यह अपनी पत्नी सीता देवी के साथ अपने ससुराल में ही बीते 8 वर्षों से रह रहे हैं, इनके ससुर के भाई लोगों को इनका वहां रहना पसंद नहीं है, वह सभी लोग इनके ससुर के संपत्ति को हड़पना चाहते हैं, जिसे लेकर इन्हें वहां से मारपीट कर भगाने का कार्य किया जा रहा है।
- BJP कार्यालय के बाहर RJD कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, केस दर्ज
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
वहीं इससे जुड़ी जानकारी देते हुए घायल ध्रुप राम की पत्नी सीता देवी के द्वारा बताया गया कि इनका विवाह भभुआ संख्या 24 में हुआ है, इनका मायका बिरना में है यह अपने मां बाप की इकलौती संतान है जो जिंदा है, मां-बाप भी गुजर गए हैं परिवार में अब कोई नहीं बचा है, इन्हें छोड़ कर, ग्राम बिरना में जो संपत्ति है वहीं यह अपने पति के साथ और बच्चों के साथ रहती हैं।
- एग्जिट पोल के नतीजों पर तेजस्वी का पलटवार कहा, 18 को राज्य की नई सरकार लेगी शपथ
- मकान की छत गिरने से परिवार के 5 सदस्यों की हुई मौत, मचा कोहराम
इनके पिता के परिवार के सदस्य इन्हें एवं उनके पति व बच्चों को मारपीट करके वहां से भगाना चाहते हैं, ताकि इनके मां बाप के संपत्ति पर कब्जा कर सके, जिसके लिए कई बार पूर्व में भी धमकी एवं मारपीट की गई है, रविवार भी बिना किसी बात को लेकर इनके पति ध्रुप राम के साथ मारपीट की गई जिसमें यह जख्मी हो गये, जिसके बाद इनके द्वारा चैनपुर थाना में शिकायत की है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि महिला के द्वारा अपने ही परिवार के कुछ सदस्यों के ऊपर मारपीट का आरोप लगाकर मौखिक शिकायत की गई है घायल को इलाज के लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा जा रहा है, आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई होगी।

