Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस दौरान पुलिस की वर्दी भी फाड़ दी गई और नहर की कीचड़ में धकेल कर डूबा कर जान मारने का भी प्रयास किया गया, इतना ही नहीं पुलिस पदाधिकारी अमर उरांव का पिस्तल छीनने का भी प्रयास किया गया, इस जानलेवा हमले में एक एएसआई अमोद सिंह का सर फट गया, वही दो अन्य एसएसआई सत्यजय सिंह, केके साहनी और एक चौकीदार मोहम्मद मुस्लिम को गंभीर चोटें आई हैं, इसके अलावा पुलिस वाहन के चालक शशिकांत कुमार और दो अन्य चौकीदार बलदेव कुमार और दीपक कुमार को भी चोट आई है।
इस घटना के बाद पुलिस त्वरित करवाई करते हुए चार हमलावरों राधाकांत भंडारी, शोभकान्त भंडारी, राजू चौधरी और सुमन भंडारी को गिरफ्तार किया है वहीं अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
- कैसे ज्योतिष शास्त्र से होती है सटीक भविष्यवाणी क्या है लाल किताब
- अब घर बैठे प्राप्त करें बाबा हरसू ब्रह्म की असीम कृपा आपके घर पहुंचेगा प्रसाद
जानकारी के अनुसार नहर के पास स्थित जमीन को लेकर अमोद साहू और राधाकांत भंडारी के बीच वर्षों से विवाद चल रहा था, विवादित जमीन पर धारा 144 भी लगाया गया था, सुनवाई के उपरांत एसडीओ ने अमोद साहू के पक्ष में फैसला दिया था, इस फैसले के बाद अमोद साहू द्वारा बाउंड्री का निर्माण किया जाने लगा था लेकिन दूसरे पक्ष द्वारा उसे जमीन के साथ-साथ नहर को भी अतिक्रमण किया जा रहा था।
इसी बात को लेकर अंचलाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी पहुंचे थे, पुलिस ने दूसरे पक्ष को सरकारी नहर की जमीन को अतिक्रमित करने से रोकने की कोशिश की तो इस पक्ष के लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया, जिसके बाद पश्चिमी कोशी नहर प्रमंडल अंधराठाढ़ी कनीय अभियंता परमानंद शर्मा के आवेदन पर 11 ज्ञात और 10 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
- सम्यागढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर ने थानाध्यक्ष पर लगाया मारपीट का आरोप
- कैबिनेट के बैठक में 55 एजेंडो पर लगा मोहर
इस प्राथमिकी में राधाकांत भंडारी, राहुल भंडारी, रणजीत भंडारी, सुमन भंडारी, राजू कुमार चौधरी, शोभाकांत भंडारी, सुधीर चौधरी, दयानंद चौधरी, रत्नेश्वर भंडारी, बलराम कामत, अनिल भंडारी को नामजद किया गया है, वही इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र साहनी ने बताया की हमलावरों से सख्ती से निबटा जाएगा, पुलिस न केवल गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाएगी, बल्कि स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाने की दिशा में भी कार्रवाई करेगी, वही हमलावरों का सहयोग करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा।