Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सदर अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. अंबर के अनुसार राजू कुमार को छाती, पेट और पैर में कुल चार गोलियां लगी हैं। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में इलाज कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी पुत्र रोशन कुमार अपने एक दोस्त के साथ मौके पर पहुंचा और पिता से विवाद के बाद अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगते ही राजू कुमार वहीं गिर पड़े। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि राजू कुमार की दो शादियां हुई थीं और दोनों परिवारों के बीच पहले ही संपत्ति का बंटवारा कर दिया गया था। हालांकि, पहली पत्नी का बेटा रोशन कुमार इस बंटवारे से संतुष्ट नहीं था। वह लगातार दो महीने से दोबारा संपत्ति बांटने का दबाव बना रहा था, जिसे पिता ने स्वीकार नहीं किया। इसी बात से नाराज होकर रोशन ने यह खौफनाक कदम उठाया। ग्रामीणों ने आरोपी के साथ मौजूद युवक की पहचान रितेश कुमार के रूप में की है। फिलहाल काको थाना पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।



