Homeरोहताससनकी प्रेमी ने पहले प्रेमिका को मारी गोली फिर खुद भी दे...

सनकी प्रेमी ने पहले प्रेमिका को मारी गोली फिर खुद भी दे दी जान

Bihar: रोहतास जिले के सासाराम नगर थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा तकिया मोहल्ले में एक युवक के द्वारा एक युवती के कमरे में घुसकर पहले उसे गोली मारा गया। उसके बाद खुद भी गोली मार जान दे दिया गया। जिस कारण मौके पर दोनों की मौत हो गई। वही इस घटना के बाद पुरे इलाके में सनसनी फैल गई

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsघटना की सुचना मिलते ही रोहतास एसपी रौशन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एवं एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया गया की दोनों इंटरमीडिएट की छात्र-छात्रा थे। मृतक युवती की पहचान श्वेता कुमारी के रूप में की गई है जो करगहर के कल्याणपुर गांव के रहने वाले हवलदार पासवान की पुत्री है, जबकि मृतक युवक की पहचान शिवम कुमार के रूप में की गई है, जो करगहर के मोमिनपुर के रहने वाले अभय पासवान का पुत्र है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”113″ order=”desc”]

दरसल हवलदार पासवान सासाराम के तकिया मोहल्ले में किराए का मकान लेकर रहते हैं, जहां उनकी पुत्री श्वेता रहकर पढ़ाई लिखाई करती थी। जंहा किराए के मकान में शिवम कुमार देर शाम आया तथा श्वेता को गोली मार दी, फिर खुद को भी गोली मार लिया। वही पुलिस ने घटनास्थल से पिस्तौल भी बरामद किया है। FSL की टीम पूरे मामले की वैज्ञानिक जांच कर रही है। वही इस दोहरी हत्या से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments