Bihar, नवादा: जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी अम्मा गांव में एक 43 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे पीट-पीटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक की पहचान गाजू चौधरी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात किसी बात को लेकर विवाद के बाद गाजू चौधरी गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाए गए। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम और नेमदारगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां युवक को खून से लथपथ मृत अवस्था में पाया गया।
पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर मृतक की पत्नी भी मौजूद थी, लेकिन पुलिस के पहुंचते ही वह कपड़े देने का बहाना बनाकर मौके से फरार हो गई। डायल 112 टीम ने बताया कि जब महिला को पुलिस वाहन में बैठने के लिए कहा गया, तभी वह अचानक वहां से भाग निकली।
डायल 112 टीम द्वारा घायल अवस्था में युवक को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पति-पत्नी के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था और इस संबंध में थाने में पहले भी मामला दर्ज था।
घटना के बाद से मृतक के परिवार के किसी भी सदस्य ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है। बताया जा रहा है कि मौत के बाद परिवार के अन्य सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस द्वारा मृतक के एक बेटे को अस्पताल लाया गया, लेकिन उसने भी घटना के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नेमदारगंज थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध है और मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।