Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक के पति घनश्याम तिवारी ने बतया की मेरी पत्नी का रात्रि एका एक तबीयत खराब हो गई। और उल्टी होने लगी। परिजनों ने दवा दी। जब 5:00 बजे के आसपास सुबह परिजनों ने देखा तो विवाहिता बिस्तर पर मरी पड़ी थी। मृतक के पति घनश्याम तिवारी एवं ससुर मदन तिवारी ने सिम्पी तिवारी की मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका जताई है। सुबह जानकारी मिलने के बाद मृतक के ससुर ने सिम्पी तिवारी के पिता श्याम नारायण पाण्डेय उर्फ परशुराम पाण्डेय को फोन कर मौत की सूचना दी। इसके बाद मृतक के पिता ने चांद थाना को फोन कर कहा मेरी बेटी को पति एवं ससुर ने मार दिया है। बताया जा रहा है की मृतक के पिता गोंडा जिले में रहते हैं और आने के बाद थाना में ससुर एवं पति के विरूद्ध आवेदन देंगे। इस संबंध में पुलिस को सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस की त्वरित कारवाई से मृतक के ससुर एवं पति शव को ठिकाने नहीं लगा पाए
घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बतया की पुलिस अपने स्तर से विवाहिता की मौत की जांच कर रही है। घटनास्थल पर मौके पर पुलिस पंहुच गई थी। अभी तक किसी ने किसी तरह का आवेदन थाना में नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर जांच कर आवश्यक कारवाई की जाएगी। उन्होंने ने कहा मौत की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम चलेगा। सौखरा गांव निवासी घनश्याम तिवारी की शादी 8 बर्ष पहले उसरी सैदुपुर उत्तर प्रदेश सिम्पी कुमारी से हुई थी। विवाह के 8 वर्ष के बाद भी विवाहिता को कोई पुत्र नहीं हुआ था। जिसे लेकर ससुराल पक्ष चिंतित रहता था।