Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदुरना के ग्राम मदुरना डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क उत्तर पोखरा पर विराट दंगल तथा बिरहा के शानदार मुकाबले का आयोजन हुआ, उक्त आयोजन में यूपी और बिहार के 30 नामी पहलवानों के द्वारा हिस्सा लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दंगल प्रतियोगिता से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार आयोजित दंगल में यूपी और बिहार के नामी-गिरामी पहलवानों के बीच हुए मुकाबले में प्रथम मुकाबला मोहनिया के विपुल पहलवान एवं मोहम्मदपुर चोरबड्डी आलमपुर जिला रोहतास के उदल यादव के बीच हुआ जिसमें विपुल पहलवान मोहनिया विजेता घोषित किए गए।
- दोस्त की हत्या कर थाने पहुंच आरोपित ने किया आत्मसमर्पण
- उत्तमनगर में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का हुआ खुलासा, 4 गिरफ्तार
दूसरा मुकाबला मदुरना बनाम रामगढ़ के बीच हुआ जिसमें मदुरना के दीपक यादव के द्वारा सिसौडा के पिंकू पहलवान को परास्त करते हुए जीत हासिल की गई, इस तरह सभी 30 पहलवानों के बीच कुश्ती हुई, जिसमें जीतने वाले सभी विजेताओं को विराट दंगल के आयोजन कर्ता लोरिक पहलवान सहित अन्य स्थानीय गणमान्य लोगों के माध्यम से नगद राशि एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
- दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार अधिवक्ता की कर दी हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
- पटना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में गैर-विशिष्ट घोषित
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता मदुरना के पूर्व मुखिया प्रभु नारायण सिंह के द्वारा किया गया जबकि मंच का संचालन विनोद कुमार ने किया मुख्य अतिथि विशंभर नाथ सिंह यादव पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद् कैमूर, मनोज यादव लोकतांत्रिक जनता दल कैमूर, रमेश जायसवाल हाटा, पप्पू सिंह मौर्य पैक्स अध्यक्ष हाटा, जिला परिषद सदस्य बुल्लू मस्ताना सहित अन्य रहे, आयोजित दंगल को देखने के लिए ग्राम मदुरना सहित आसपास के लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुटी जिनके द्वारा दंगल का आनंद उठाया गया।