Bihar news: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सिरबीट में मंगलवार की रात शॉर्ट सर्किट से लगी घर में आग के कारण घर में रखे गए सभी सामान सहित बांधी गई तीन बकरियां जिंदा जल गई, गनीमत यह रही कि ससमय घर में सोए लोगों को आग लगने की जानकारी मिल गई किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, इस दौरान घर के सभी सामान जलकर राख हो गए कुछ भी नहीं बच सका।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सिरबीट के निवासी रघुवर राम के पुत्र संजू राम जीवन यापन के लिए यूपी में रिक्शा चलाने का कार्य करते हैं, जबकि घर में उनकी पत्नी एवं बूढ़े मां बाप एक 14 वर्षीय पुत्र राजु कुमार है, मंगलवार को संजू राम की पत्नी अपने किसी रिश्तेदार के यहां गई हुई थी, घर में अपने दादा दादी के साथ 14 वर्षीय राजु सोया हुआ था।
- शादी का झांसा देकर लड़की के साथ किया दुष्कर्म, केस करने पर जान मारने की धमकी
- पीएम जमुई को देंगे बड़ा सौगात 8500 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास एवं उद्घाटन
अचानक घर में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई और आग धीरे-धीरे फैलना शुरू हो गया सोए हुए बच्चे के ऊपर जब झोपड़ी जलकर गिरनी शुरू हुई तो उसकी नींद टूटी जिसके बाद आनन-फानन में बच्चा सहित घर में दोनों बुजुर्ग बाहर निकाले, और सभी लोग शोर मचाने लगे शोर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जाने लगा मगर तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था, आग लगने के कारण घर में रखे चावल, गेहूं नगदी पैसे बिछावन दैनिक उपयोग में लाए जाने वाले कपड़े आदि सभी जलकर राख हो गए वही घर में बांधी गई तीन बकरियां भी जिंदा जल गई।
- 3700 करोड़ के लागत से बोधगया से बिहार के छह सड़क परियोजना का होगा लोकार्पण व शिलान्यास
- हत्या मामले में 11 वर्षों से फरार चल रहा राजद विधायक का भाई गिरफ्तार
ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उक्त परिवार काफी गरीब है, पिता के द्वारा किसी तरह से मेहनत मजदूरी करके अपने मां-बाप एवं पत्नी एवं बच्चों का पेट चलाया जाता है इस दुर्घटना के बाद पूरा परिवार बेघर हो गया है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर सीओ के द्वारा बताया गया आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है, मगर उससे जुड़ा कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, हल्का कर्मचारी को निर्देशित किया गया है स्थल निरीक्षण उपरांत प्रवधान अनुसार मुआवजा दिलवाया जाएगा।