Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार बारात सहियारा थाना क्षेत्र के घोघराहा गांव से आई थी द्वारपूजा के बाद सब ठीक-ठाक चल रहा था पर दुल्हन के घर से मामूली विवाद के बाद बरात लौट के आ गई बुद्धिजीवियों के द्वारा दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बनी काफी मान-मनौव्वल के बाद लड़की पक्ष के लोगों से लड़के पक्ष ने कहा कि फिर किसी शुभ मुहूर्त पर बारात आएगी और कह कर सभी लोग लौट गए।
इसी बीच लड़का पक्ष मंगलवार को नगर थाने पहुंचा और प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो मामला तनाव पूर्वक हो गया ग्रामीण भी आवेश में आ गए पुलिस व लड़की पक्ष से मान-मनौव्वल के बाद मामला शांत हुआ और शादी के लिए रजामंदी हुई आखिरकार दोनों पक्ष के लोगों को समझाते बुझाते हुए थाने परिसर के शिव मंदिर में शादी करा दी गई।
पूरे विधि-विधान से शादी कराने के बाद नवदंपति को उनके आने वाले जीवन की शुभकामनाएं देते हुए दुल्हन की विदाई कर दी गई, मामला थाना परिसर पहुंचने के बाद पुलिस की पहल से शादी संभव हो पाई है हालांकि इस मामले में नगर थाना पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।