Homeचैनपुरशराब बेचते पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार मौके पर से 17...

शराब बेचते पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार मौके पर से 17 पीस टेट्रा पैक हुआ बरामद

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करजी में शराब बिक्री की सूचना पर पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में एक युवक को शराब बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं मौके पर से 17 पीस देसी शराब का टेट्रा पैक पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

In a raid conducted by the police on the information of sale of liquor in village Karji under Chainpur police station area of Kaimur district, a youth was arrested red handed while selling liquor, while a tetra pack of 17 pieces of country-made liquor was recovered from the spot. Has been done.

गिरफ्तार शराब कारोबारी

जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया गुप्तचरों के माध्यम से सूचना मिली थी कि ग्राम करजी के निवासी जवाहिर राम के पुत्र राजू राम शराब बेचने का कार्य कर रहे हैं, पुलिस के द्वारा जब छापेमारी की गई तब राजू‌ राम अपने घर के सामने ही शराब बेच रहे थे।

Giving information, Chainpur Police Station Officer Sanjay Kumar Pasi informed that through detectives, information was received that Raju Ram, son of Jawahir Ram, resident of village Karji, is doing the work of selling liquor, when the police raided Raju Ram’s house. He was selling liquor in front of him.

तलाशी के दौरान बगल में ही उनके द्वारा लिए गए थैले में से 17 पीस प्रत्येक 200ml कुल 3 लीटर देसी शराब बरामद हुआ मौके पर से कारोबारी को गिरफ्तार करते हुए चैनपुर थाना लाने के उपरांत मामले में प्रतिबंधित शराब की बिक्री के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मेडिकल जांच करवाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

During the search, 17 pieces of 200ml each, a total of 3 liters of country liquor, were recovered from the bag taken by them on the spot, after arresting the businessman from the spot, after bringing him to the Chainpur police station, registering an FIR for the sale of banned liquor in the case. After undergoing medical examination, he was sent to judicial custody.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments