Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उक्त पुलिस पदाधिकारी अपनी गाड़ी से शराब तस्करों का पीछा कर रहे थे तभी अनियंत्रित होकर पुलिस की गाड़ी पेड़ से टकराकर पलट गई। जिसके कारण यह हादसा हो गया। जख्मी लोगों में दरोगा पप्पू यादव, होमगार्ड ड्राइवर देवव्रत पासवान, सिपाही आकाश कुमार तथा अंकुश कुमार शामिल है। सभी को दूसरे वाहन से रेफरल अस्पताल लाया गया। जंहा से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर पप्पू यादव दिवा गस्ती में निकले थे।
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की शराब तस्कर जमानियां से शराब की खेप लेकर रामगढ़ आ रहे हैं। जो विश्वकर्मा पंप कैनाल वाला मार्ग पकड़े हुए हैं। सूचना पर पुलिस विश्वकर्मा पंप कैनाल के रास्ते पर निकल पड़ी। पुलिस की गाड़ी देख बाइक सवार शराब तस्कर गाड़ी तेजी से भगाने लगे। इसी क्रम में पुलिस की गाड़ी शराब तस्करों का पीछा करने लगी। तभी अनियंत्रित होकर महुअर गांव के समीप नहर पर ही पेड़ से टकरा पलट गई। जिसके कारण गाड़ी पर सवार सभी पुलिस कर्मी जख्मी हो गए और शराब तस्कर जान बचाकर भागने में सफल हो गए। थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सभी पुलिसकर्मी खतरे से बाहर हैं। दरोगा पप्पू यादव व सिपाही अंकुश का इलाज भभुआ में चल रहा है।