Bihar news: चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डीहभुजैना में विद्युत विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए एक उपभोक्ता को मीटर बायपास कर विद्युत का उपयोग करते हुए टीम के द्वारा रंगे हाथ पकड़ लिया गया है, जहां उपभोक्ता के ऊपर पर जुर्माना करते हुए थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर कनीय विधुत अभियंता जयराम कुमार के द्वारा बताया गया विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था, जिसमें अधोहस्ताक्षरी के अलावा सहायक विद्युत अभियंता एसटीएफ भभुआ पवन कुमार, कनीय विद्युत अभियंता प्रशाखा चांद जावेद अंसारी, मानव बल पन्ना सिंह एवं वीरेंद्र कुमार यादव शामिल थे।
ग्राम डीहभुजैना में विद्युत चोरी की सूचना पर महेंद्र कुशवाहा पिता त्रिवेणी कुशवाहा के यहां छापेमारी की गई जहां आवासीय परिसर में लगाए गए विद्युत मीटर से पहले बाईपास करते हुए 842 वाट विद्युत ऊर्जा का उपयोग चोरी से किया जा रहा था, मौके पर से प्रमाण के तौर पर पीवीसी तार को आंशिक रूप से काट लिया गया है, विद्युत चोरी के इस मामले में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 25340 के लगभग राजस्व की क्षति हुई है जुर्माना करते हुए चैनपुर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है।
- एग्जिट पोल के नतीजों पर तेजस्वी का पलटवार कहा, 18 को राज्य की नई सरकार लेगी शपथ
- मकान की छत गिरने से परिवार के 5 सदस्यों की हुई मौत, मचा कोहराम
वहीं इस मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी ने बताया विद्युत चोरी के मामले में प्राप्त आवेदन पर विद्युत अधिनियम 2003 की संशोधित धारा 135 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में करवाई जा रही है।
- चलती ट्रेन को पकड़ने की कोशिश में यात्री की हुई दर्दनाक मौत
- गया में एनडीए प्रत्याशी डॉ. अनिल कुमार पर जनसंपर्क के दौरान हमला, कई घायल – वाहनों में तोड़फोड़, फायरिंग की भी सूचना

