Homeपूर्वी चम्पारणविदाई कराने आए दामाद ने की सास की गोली मारकर हत्या

विदाई कराने आए दामाद ने की सास की गोली मारकर हत्या

Bihar: पूर्वी चंपारण जिले के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जटवलिया गांव में रविवार की देर शाम पत्नी की विदाई कराने आए दामाद ने सास की गोली मारकर हत्या कर दी, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया, दरअसल दरभंगा निवासी श्याम शाह पत्नी राखी देवी की विदाई के लिए जटवलिया स्थित अपने ससुराल किशोर साह के घर आया था आने के साथ ससुराल के लोगों से उसने पत्नी राखी की विदाई करने की बात की, इसी को लेकर उसके सास के साथ उसका विवाद हुआ, इसी बीच के पास रखे अवैध हथियार से सास की मुंग के खेत में गोली मार दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

ग्रामीणों के अनुसार दामाद श्याम पर क्रोध इस कदर हावी हुआ की मूंग के खेत में मूंग तोड़ने गई सास को वहां पहुंचकर पीछे से गोली मार दी जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन गायत्री ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, गोली गायत्री के पीठ में लगी और आर-पार निकल गई, थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि आरोपित की खोज की जा रही है उसकी गिरफ्तारी के लिए दरभंगा पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है, वहीं आरोपित के ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि श्याम एक सनकी युवक है उसने इससे पहले अपनी मां की भी हत्या कर दी थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments