Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए घायल जितेंद्र भास्कर के द्वारा बताया गया कि रविवार की शाम मेरी पतोहू एवं नातिन टहलने एवं शौच के लिए बाहर जा रही थी। इसी दौरान भीमराम का पुत्र प्रदीप कुमार लड़की का हाथ पकड़ कर घर में ले जाने लगा, वही लड़की ने शोरगुल किया तो काफी लोगों की भीड़ जुट गई। उसके बाद दोनों तरफ से समझा-बूझकर मामला को शांत कराया गया। जिसके बाद सोमवार की सुबह में दूसरे पक्ष के द्वारा बोली बोला जा रहा था। तभी दोनों तरफ से बकझक करते हुए मारपीट शुरू हो गई। दूसरे पक्ष से मारने वाले में गोबरछ गांव निवासी दिलीप कुमार, प्रदीप कुमार, प्रभात कुमार, भीम राम एवं गहन राम द्वारा गणासा लाठी डंडा और लोहे का रड से मारपीट किया गया।
दूसरे पक्ष से घायलों में बुचनी राम, दिलीप कुमार, प्रभात कुमार और प्रदीप कुमार शामिल है। वहीं सदर अस्पताल से दूसरे पक्ष के सभी घायलों को हायर सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है। वही एक पक्ष का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों पक्ष से कुल 9 लोग घायल है, जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट में घायल सभी लोगों के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर भेजा गया। जहां घायलों की स्थिति गंभीर होने के बाद चिकित्सक प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। अभी किसी भी पक्ष के द्वारा लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।