Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जयमाल के दौरान लड़का हर काम अपने भाई से पूछ रहा था दुल्हन लड़के की इस हरकत को देखकर परिजनों से बोली कि दूल्हा मंदबुद्धि लग रहा है इसके बाद गुस्से में छोड़ कर चली गई और शादी से मना कर दिया, इसके बाद हंगामा शुरू हो गया आधा से ज्यादा बाराती भाग निकले और बाकी बारातियों और दूल्हे को लड़की वालों ने बंधक बना लिया सूचना पर गुरुवार की सुबह मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंची और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बरात दूल्हे को बंधक मुक्त कराया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रहीमपुर पंचायत के सोनवर्षा गांव के वार्ड संख्या-15 निवासी नंदकिशोर झा की पुत्री छोटी कुमारी की शादी भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर चौहद्दी गांव के वार्ड संख्या-2 निवासी गोपाल झा के पुत्र हितेश कुमार से बनी थी, बुधवार की रात तीन दर्जन से अधिक बराती बरात लेकर पहुंचे, कुछ रस्मों के बाद जयमाल के लिए दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर पहुंचे।
जयमाल के दौरान दूल्हा अपने भाई से सारा बात पूछ कर काम कर रहा था देखने बोलने में मंदबुद्धि की तरह कर रहा था वही दुल्हन दुल्हे की हरकत को देखकर अपने परिजन से कहा और गुस्से में दुल्हन स्टेज छोड़कर चली गई और शादी से मना कर दिया, दुल्हन द्वारा कहा गया कि दूल्हा मंदबुद्धि है मानसिक रूप से बीमार लग रहा है जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया और इधर दूल्हे के भागने खबर बारातियो को लगा तो कुछ बाराती भी दबे पांव भाग निकले लेकिन कुछ पकड़े गए।